जगदलपुर : बस्तर जिला एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने सतनामी समाज के निर्दोष युवाओं, विधायक देवेंद्र यादव, और एनएसयूआई/युवा क...
जगदलपुर : बस्तर जिला एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने सतनामी समाज के निर्दोष युवाओं, विधायक देवेंद्र यादव, और एनएसयूआई/युवा कांग्रेस के अध्यक्षों और पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के खिलाफ आज एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बस्तर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को गुलदस्ता और 'गेट वेल सून' कार्ड भेंट कर अपनी नाराजगी जताई।
एनएसयूआई के शहर जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी ने प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "प्रशासनिक असफलता को छुपाने के लिए सतनामी समाज के निर्दोष लोगों और युवा विधायक देवेंद्र यादव सहित एनएसयूआई/युवा कांग्रेस के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजा गया है। वहीं, कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में सेंध के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया। यह घटनाक्रम भाजपा सरकार की कांग्रेस पार्टी के प्रति द्वेषपूर्ण मानसिकता को दर्शाता है।"
इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई ने महात्मा गांधी के अहिंसा और प्रेम के आदर्शों को अपनाते हुए अपने नेता राहुल गांधी के 'मोहब्बत की दुकान' के संदेश को आगे बढ़ाया। कार्यकर्ताओं ने बस्तर के एसपी को गुलदस्ता और 'गेट वेल सून' कार्ड देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री तक अपनी बात पहुंचाई।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष साईमा अशरफ, जिलाध्यक्ष ग्रामीण नीलम कश्यप, प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया, एम. ज्योति राव, प्रदेश सचिव अभिषेक गुप्ता, पूर्व प्रवक्ता उस्मान रज़ा, विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट, ओमकार यादव, मनीष कश्यप, एडविन मार्क, हरदास बघेल, दक्ष साहू, अंकित पांडे, शिवा बघेल, खिरेंद्र यादव, अक्षित राज, हरीनाथ नायक, प्रियांशु दास, समीर समेत अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
इस प्रकार के शांतिपूर्ण और रचनात्मक विरोध से एनएसयूआई ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी असहमति व्यक्त की और कांग्रेस नेताओं की तुरंत रिहाई की मांग की।
No comments