जगदलपुर :- 23 अगस्त 2024 / पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तार...
जगदलपुर :- 23 अगस्त 2024/ पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में हिकमीपारा नायडुबाडा के मकान से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी मनीकांत राव पिता स्व0 शंकर राव नि0 भैरमदेव वार्ड सर्किट हाउस के पीछे जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0) ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.08.2024 के 23ः00 बजे हिकमीपारा नायडु बाडा कमल झज का मकान के कमरा का ताला तोडकर, कमरा अंदर रखे KTM 200 DUKE बाईक का इंजन पार्टस एवं अन्य पार्ट कीमती जुमला 50,000 रूपये को एक अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
विवेचना,प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल गर्ग के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी व गवाहो से पुछताछ उपरांत तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक संदेही को पकड़ा गया। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम लुकेश बघेल निवासी जगदलपुर का रहने वाला बताया। जो घटना दिनंाक को मोटर सायकल के पार्टस को पाना पेचिंस से खोलकर चोरी किया और बिक्री करने के लिये अपने घर मे छुपाकर रखना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी के कब्जे से चोरी गये KTM 200 DUKE बाईक का इंजन पार्टस एवं अन्य पार्ट कीमती जुमला 50,000 रूपये को जप्त कर, बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
निरीक्षक - शिवानंद सिंह
उपनिरी - लोकेश्वर नाग
सहा.उपनिरी. - लंबोदर कश्यप
प्रआर.- अनंत बघेल
आर. - रोशन चौहान, उत्तम धु्रव, नकुल नुरेटी एवं सुनीता सिंह
No comments