Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर पुलिस ने जुआ खिलाने वाले के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : बस्तर जिले के भानपुरी थाने की पुलिस ने एक जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी अयनेश्वर कुंजाम को गि...

जगदलपुर : बस्तर जिले के भानपुरी थाने की पुलिस ने एक जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी अयनेश्वर कुंजाम को गिरफ्तार किया है, जो जिले में लंबे समय से खुडखुडी जुआ चला रहा था। पुलिस ने मौके से जुआ सामग्री और नकदी भी जब्त की है।



गिरफ्तारी का विवरण :

पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस ने आपराधिक तत्वों और जुआ, शराब जैसे गैर-कानूनी गतिविधियों के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री घनश्याम कामडे के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई थी। 


दिनांक 3 अगस्त 2024 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम देवड़ा बाज़ार में चल रहे खुडखुडी जुआ स्थल पर छापा मारा। मौके पर आरोपी अयनेश्वर कुंजाम को गिरफ्तार किया गया, जो कि इच्छा पुर माड़ी गुड़ापारा का निवासी है।



जप्त सामग्री :

- रेगजिन में छपा हुआ झंडा, मुंडा, पान, ईट, चिड़ि, हुकुम - 1 नग

- प्लास्टिक के 6 नग गोटे जिन पर झंडा, मुंडा, पान, ईट, चिड़ी, हुकुम छपा हुआ था

- बांस का 1 नग टोकन

- कुल नकदी रकम 3200 रुपए


पुलिस टीम की भूमिका :

इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन में भानपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश राठौर के नेतृत्व में टीम ने सफलता हासिल की। टीम में शामिल प्रमुख पुलिसकर्मियों में प्र.आर. राधेलाल कोर्राम, आरक्षक रमेश मरकाम, सरोज सेठिया, प्रेमु लाल वर्मा, अशोक खा-खा, और छबीलाल सोम का योगदान सराहनीय रहा।


इस कार्रवाई से स्थानीय जनता में पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में अपराध और जुआ जैसी गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाया जा सके। 

No comments