Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बीजापुर: सर्चिंग ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में सहायक उपनिरीक्षक की मौत, एक जवान घायल

बीजापुर : जिला बीजापुर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सर्चिंग ड्यूटी के दौरान एक सड़क दुर्घटना में सहायक उपनिरीक्षक की मौत हो गई और एक ...

बीजापुर : जिला बीजापुर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सर्चिंग ड्यूटी के दौरान एक सड़क दुर्घटना में सहायक उपनिरीक्षक की मौत हो गई और एक जवान घायल हो गया। 

अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप में स्थानियों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को बाइक में लेकर जाते हुए शहीद तेलम चमरू की यह तस्वीर साझा कर दी श्रद्धांजलि


घटना 28 अगस्त की दरमियानी रात की है, जब बीजापुर डीआरजी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक तेलम चमरू (उम्र 39 वर्ष) और उनके साथ बस्तर फाइटर का आरक्षक उदय कुमार पटवा बाइक पर सवार होकर मिरतुर क्षेत्र में गश्त के लिए निकले थे। गश्त के दौरान ग्राम बेचापाल के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।


घायलों को तुरंत इलाज के लिए दंतेवाड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सहायक उपनिरीक्षक चमरू तेलम की मौत हो गई। उनकी पार्थिव देह को जिला हॉस्पिटल दंतेवाड़ा में रखा गया है, जहां से इसे बीजापुर पुलिस लाइन भेजा जाएगा।


दूसरी ओर, बस्तर फाइटर आरक्षक उदय कुमार पटवा की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है, और उनका उपचार मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, जगदलपुर में किया जा रहा है।


इस हादसे ने पूरे पुलिस विभाग और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सहायक उपनिरीक्षक चमरू तेलम की शहादत को नमन किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

No comments