बीजापुर : जिला बीजापुर के भैरमगढ़ थाना में तैनात प्रधान आरक्षक सन्नू हपका की सर्विस रायफल की सफाई के दौरान हुई दुर्घटना ने एक दुखद मोड़ ले ...
बीजापुर : जिला बीजापुर के भैरमगढ़ थाना में तैनात प्रधान आरक्षक सन्नू हपका की सर्विस रायफल की सफाई के दौरान हुई दुर्घटना ने एक दुखद मोड़ ले लिया। जानकारी के अनुसार, 16 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे प्रधान आरक्षक हपका अपनी रायफल की सफाई कर रहे थे, जब अचानक गोली चल गई और उनके सीने में जा लगी।
घटना के तुरंत बाद, घायल जवान को भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रधान आरक्षक सन्नू हपका ने 15 अगस्त 2024 को अपनी छुट्टी समाप्त कर थाने में वापस आमद दी थी। अगले दिन, 16 अगस्त को, ROP ड्यूटी के लिए रायफल इश्यू कराने के बाद वह थाने के पीछे स्थित मेस की ओर सफाई के लिए गए थ।
प्रारंभिक जांच से यह संभावना जताई जा रही है कि रायफल की सफाई के दौरान दुर्घटनावश गोली चल गई, जिससे यह घातक हादसा हुआ। पुलिस ने घटना की जानकारी दर्ज कर ली है और मर्ग पंजीबद्ध कर अन्य कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
इस घटना ने पुलिस बल में शोक की लहर दौड़ा दी है, और संबंधित अधिकारियों ने मामले की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है। प्रधान आरक्षक सन्नू हपका की असामयिक मृत्यु से पूरा जिला शोकाकुल है।
No comments