जगदलपुर : छत्तीसगढ़ महिला आयोग द्वारा आज जगदलपुर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 38 मामलों में से 27 मामलों को नस्तीबद्ध किया गया...
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ महिला आयोग द्वारा आज जगदलपुर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 38 मामलों में से 27 मामलों को नस्तीबद्ध किया गया। इस जनसुनवाई की अध्यक्षता महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक ने की। उन्होंने बताया कि आयोग ने एक महत्वपूर्ण मामले में तत्काल कार्यवाही का निर्णय लिया है, जिसमें एक महिला के सामाजिक बहिष्कार का मामला सामने आया है।
श्रीमती नायक ने बताया कि इस मामले में एक प्रोटेक्शन ऑफिसर के नेतृत्व में महिलाओं की एक टीम को गांव भेजा गया है, जो बहिष्कृत महिलाओं को न्याय दिलाने का प्रयास करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर समझाइश के बावजूद भी महिलाओं का बहिष्कार समाप्त नहीं हुआ, तो आयोग एफआईआर दर्ज करवाने से भी पीछे नहीं हटेगा।
इसके अतिरिक्त, महिला सुरक्षा और शोषण के प्रति जागरूकता फैलाने के विषय में भी श्रीमती नायक ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर कार्य करना होगा, और इसके लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है।
No comments