Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छत्तीसगढ़ तैराकी दल भुवनेश्वर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना

यह भी पढ़ें -

बिलासपुर : भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली 50वीं जूनियर एवं 40वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रविवार को छत्ती...

बिलासपुर : भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली 50वीं जूनियर एवं 40वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रविवार को छत्तीसगढ़ की टीम ने यात्रा की शुरुआत की। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन 6 अगस्त से 11 अगस्त तक होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के उभरते हुए तैराक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।



बिलासपुर कार्पोरेशन तैराकी संघ के सचिव, हेमंत सिंह परिहार ने बताया कि इस बार के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिलासपुर से कुल आठ खिलाड़ी शामिल हुए हैं। ये खिलाड़ी हैं सारथी बसाक, अभय प्रकाश साहू, आरव शर्मा, गीतिका घोष, अहाना श्रीवास्तव, सत्यम पांडेय, शिवांगिनी पांडेय और रुचिता नायडू। इनका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।


प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए हैं, जो उन्हें प्रतियोगिता के दौरान मदद करेंगे। सब जूनियर वर्ग के नए तैराकों के लिए यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता एक महत्वपूर्ण अनुभव साबित होगी और उनके लिए अपने कौशल को प्रदर्शित करने का यह पहला बड़ा मौका है।


सेंट जेवियर स्कूल के छात्रों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन :

जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को जिला खेल परिसर में किया गया, जिसमें विभिन्न ब्लॉकों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। तखतपुर ब्लॉक के सेंट जेवियर स्कूल भरनी के खिलाड़ियों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले की टीम में अपनी जगह बनाई। सेंट जेवियर स्कूल के कुल 12 खिलाड़ियों का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है, जो 5 अगस्त को आयोजित होगी। 


स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत और उनके समर्पण की सराहना की और उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे।


छत्तीसगढ़ की तैराकी टीम और अन्य खिलाड़ियों को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए सभी ने विश्वास जताया कि वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य को गौरवान्वित करेंगे। उम्मीद है कि खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

No comments