रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के ग्राम केंदुडीही में स्वर्गीय झिंगिया उरांव के श्रद्धांजलि कार...
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के ग्राम केंदुडीही में स्वर्गीय झिंगिया उरांव के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव की धर्मपत्नी झिंगिया उरांव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री साय ने उरांव परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वर्गीय झिंगिया उरांव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा, "किसी भी व्यक्ति की सफलता में उनकी धर्मपत्नी का अहम योगदान होता है। जुएल उरांव जी ने जनहित में जो महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, उनमें स्वर्गीय झिंगिया उरांव का भी बड़ा योगदान रहा है।" उन्होंने इस दौरान जुएल उरांव के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों को याद करते हुए कहा, "जब मैं सांसद था, तब उरांव जी ने मेरे संसदीय क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों के लिए सहायता की। वह मेरे बड़े भाई समान हैं।"
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कृषि एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम और पूर्व मंत्री लता उसेंडी भी उपस्थित थीं। नेताम ने भी स्वर्गीय झिंगिया उरांव को श्रद्धांजलि अर्पित की और उरांव परिवार को इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की सलाह दी।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने झिंगिया उरांव के योगदान और उनकी स्मृतियों को नमन किया। उनके जीवन और उनके कार्यों को याद करते हुए, उन्हें एक सरल, परोपकारी और सबके लिए प्रेरणादायक व्यक्ति के रूप में स्मरण किया गया।
No comments