Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनों के परिचालन रद्द करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें -

• यात्रियों की परेशानियों के समाधान हेतु रद्द ट्रेनों को पुनःह परिचालन शुरू करें रेलवे विभाग : सुशील मौर्य जगदलपुर : आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉं...

यात्रियों की परेशानियों के समाधान हेतु रद्द ट्रेनों को पुनःह परिचालन शुरू करें रेलवे विभाग : सुशील मौर्य




जगदलपुर : आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर बस्तर जिला कोंग्रेस कमटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनों के परिचालन को 4 अगस्त से आगामी 20 अगस्त तक रद्द करने के विरोध में व यात्रियों की परेशानियों के समाधान हेतु रद्द ट्रेनों को पुनःह परिचालन शुरू करने रेलमंत्री के नाम जगदलपुर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा...



ज्ञापन सौंपने के दौरान शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनों को रद्द होने से यात्रियों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा,आगामी समय में रक्षाबंधन का त्यौहार है और रेलवे द्वारा त्यौहार के समय में ट्रेनों का रद्दीकरण करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..हमारी मांग है रेलवे द्वारा रद्द की गई सभी ट्रेनों का तत्काल प्रभाव से पुनःह परिचालन शुरू किया जाए...ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े...साथ ही जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य आम जनता से इस मुद्दे पर एकजुट होकर समर्थन करने की अपील की है..ताकी उनकी आवाजों को बुलंद किया जा सके व रेलवे प्रशासन को विवश इस निर्णय में पुनर्विचार कर सके..



जिलाध्यक्ष मौर्य ने आगे कहा,बीजेपी के 10 सांसदों वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश में 72 ट्रेनें रद्द हो गई. बीजेपी सांसद और नेताओं की तरफ से इस पर कोई सवाल नहीं खड़ा किया गया है.कोरोना काल से छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. गुड्स ट्रांसपोर्टिंग और कोयला परिवहन को सरकार ज्यादा महत्व दे रही है.छत्तीसगढ़ के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.गरीब और मिडिल क्लास के यात्रा के साधन रेल को बाधित किया जा रहा है. इस तरह से करना ठीक नहीं है. 72 ट्रेनें रद्द करना यह सीधा छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय है.छत्तीसगढ़ ने बीजेपी को 10 सांसद दिए हैं उसके बावजूद सौतेला व्यवहार होना ठीक नहीं है. प्रदेश के बीजेपी सासंदों को सदन में बात उठानी चाहिए.अगर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं होता है तो कॉंग्रेस उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा.."


इस दौरान राजेश राय,कमलेश पाठक,कोमल सेना,सूर्या पानी,सहदेव नाग,अवधेस झा, सुभाष गुलाटी, ज़ाहिद हुसैन,सेमियल नाथ, महेश द्विवेदी,अभिषेक नायडू,जावेद खान,असीम सुता,लता निषाद,निकेत राज झा,अनुराग महतो,शादाब अहमद,अजय बिसाई,संदीप दास,अंकित सिंह,एस नीला,सलीम जाफर, पंकज केवट,लोकेश चौधरी,उस्मान रज़ा,दुशाल काले,अयाज खान,अनफाज खान, एवं अन्य मौजुद रहे..

No comments