जगदलपुर : तोकापाल विकासखंड के मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्व...
जगदलपुर : तोकापाल विकासखंड के मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रामबती भंडारी जिला पंचायत सदस्य तोकापाल, विशेष अतिथि सुब्रत प्रधान एसडीएम तोकापाल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती यशोदा तहसीलदार तोकापाल के साथ विशेष अतिथि के रूप में भानुमति यादव जनपद सदस्य, कामदेव बघेल जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, चंद्रकांत भंडारी जिला मंत्री युवा मोर्चा, शांति नाग महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, बंसी ठाकुर कार्यालय प्रभारी, डिकेश नाग जिला पदाधिकारी युवा मोर्चा, मेघराज सिंह ठाकुर मंडल महामंत्री युवा मोर्चा, एवं सोनमती घोष की गरिमामई मे उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शाला में मुख्य अतिथि रामबती भंडारी के द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थी प्रभात फेरी के रूप में गांधी चौक पहुंचे।। गांधी चौक में ध्वजारोहण के पश्चात प्रभात फेरी के रूप में ग्राम में भ्रमण किया गया। इसके पश्चात शालेय प्रांगण में विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अतिथियों के स्वागत के कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य इरम रहीम के द्वारा किया गया। इसके पश्चात संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी इंद्रेश विश्वकर्मा एवं समग्र जैन ने किया जिसकी सभी ने सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी उच्च स्तर का था जो उपस्थित लोगों का मन मोह रहा था। शालेय छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने विचार हिंदी एवं अंग्रेजी में बड़े ही ओजस्वी तरीके से दिया। प्रमुख रूप से पृथ्वी नाग, दक्षिणी विश्वकर्मा, तृषा ठाकुर एवं शैष सिंह ने अपने भाषण से लोगों को प्रभावित किया।
मुख्य अतिथि रामबती भंडारी ने ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से अपील करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न पर हम सभी लोग अपने संस्था अपने घर आसपास जहां भी संभव होगा वहां एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं। पेड़ लगाकर उसकी देखभाल भी करें। इसके साथ ही उन्होंने शासन के महत्वपूर्ण जानकारी से भी अवगत कराया।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य विधु शेखर झा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी बहुत ही होनहार है इन्हें संस्था के द्वारा आगे बढ़ाने के लिए हर अवसर प्रदान करने का हमारा प्रयास रहता है। ऐसे कार्यक्रम करने के उपरांत यदि कोई कमी हमारे संज्ञान में आती है हम उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। भविष्य में इससे भी बेहतर कार्यक्रम करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर खंड स्त्रोत समन्वयक अजय शर्मा, हिंदी माध्यम प्राचार्य मोहन जोशी, तरुण ठाकुर, जयप्रकाश पाठक ,एनसीसी स्काउट के प्रभारियों के साथ-साथ अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के समस्त स्टाफ की महत्वपूर्ण सक्रिय भूमिका देखी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की। इसके पश्चात विद्यार्थियों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।
No comments