• मूलभूत सुविधाओं से वंचित वार्डवासी के हक की लड़ाई लड़ने कॉंग्रेस पार्टी कटिबद्ध जगदलपुर : कल बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील म...
• मूलभूत सुविधाओं से वंचित वार्डवासी के हक की लड़ाई लड़ने कॉंग्रेस पार्टी कटिबद्ध
जगदलपुर : कल बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य की अध्यक्षता व पूर्व विधायक रेखचन्द जैन की उपस्थिति में जनसमस्याओं के निवारण हेतु पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में जनचौपाल लगाया।
इस दौरान वार्ड वासियो ने अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा वार्ड में पानी, जलभराव की स्थिति हमेशा बनी रहती है पार्षद से लेकर नगर निगम में भी इस समस्याओं को लेकर इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है परंतु निगम प्रशासन द्वारा आज पर्यंत तक कोई भी निराकरण नही किया गया वही स्थानीय पार्षद का वार्डवासी के प्रति उदासीन रवैया रहा है! न हमारी बातों को न ही सुना जाता है न ही हमारी समस्या का समाधान किया जाता है।
वार्डवासियों की बातो से अवगत होकर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने शहर के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में वार्ड संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से वार्डवासियों से कहा आपकी हर समस्या के लिए कॉंग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से खड़ी है आपके हक के लिए कॉंग्रेस पार्टी कटिबद्ध है, कॉंग्रेस वार्ड की मूलभूत सुविधाओं के लिए निगम प्रशासन से लड़ेगी साथ ही श्री मौर्य ने निगम के आला अधिकारियों से चर्चा कर जल्द निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रेखचन्द जैन, वरिष्ठ कॉंग्रेसी हनुमान दिवेदी,रामशंकर राव, रविशंकर तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश नाग,पूर्व पार्षद मनोज ठाकुर, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन, असीम सुता, निकेत झा व वार्डवासी मौजूद रहे।
No comments