Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

डी. ए. व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया अलंकरण दिवस

जगदलपुर :  नेतृत्व दृष्टि को वास्तविकता में बदलने की क्षमता है। डी. ए. व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में आज अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया...

जगदलपुर : नेतृत्व दृष्टि को वास्तविकता में बदलने की क्षमता है। डी. ए. व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में आज अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों और नेतृत्व कौशल को मान्यता दी गई। इस समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और उनमें आत्मविश्वास का संचार करना था।



समारोह की शुरुआत प्रार्थना और स्कूल गान के साथ हुई, जो वातावरण को संजीवनी शक्ति प्रदान करने में सहायक रहा। सुश्री विजय लक्ष्मी साहू के नेतृत्व में चुने गए छात्र मार्चपास्ट करते हुए मंच पर पहुंचे, जहां विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज शंकर ने हेड बॉय उपेंद्र सेठिया को सैश प्रदान किया। इसके बाद, हेड गर्ल कृति शोरी, खेल कप्तान हरेश पुजारी और उर्मिला बघेल, तथा अनुशासन प्रमुख धर्मानंद सिन्हा और गोपिका पानीग्राही को भी उनके पदों के लिए सम्मानित किया गया।



चारों हाउस के इंचार्ज सदस्य – हंसराज हाउस के रितेश पुजारी और लीना जोशी, विरजानंद हाउस के राज आचार्य और तमन्ना बघेल, श्रद्धानंद हाउस के प्रसंग विमल बघेल और दिव्या बघेल, तथा दयानंद हाउस के अविनाश पंत और पूजा बघेल – को उनके नेतृत्व के लिए सैश और ध्वज प्रदान किया गया।



इस अवसर पर प्राचार्य श्री मनोज शंकर ने अपने प्रेरणादायी शब्दों से विद्यार्थियों को नेतृत्व की जिम्मेदारियों को समझने और उनका ईमानदारी से निर्वहन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को समय की पाबंदी, समर्पण, अनुशासन और दृढ़ संकल्प जैसे गुणों को अपनाने की सलाह दी।


हेड बॉय उपेंद्र सेठिया ने अपने स्वीकृति भाषण में शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने का वचन दिया। इस समारोह को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षिकाओं और स्कूल परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



समारोह के अंत में, सभी ने मिलकर स्कूल के उज्ज्वल भविष्य और विद्यार्थियों के सफल नेतृत्व की कामना की। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और जोश का संचार किया, जिससे वे अपने भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सके।

No comments