Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

युवा का शव रानीदहरा जलप्रपात से बरामद: प्रशासन ने चलाई थी बड़ी खोजबीन

यह भी पढ़ें -

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू का शव रानीदहरा जलप्रपात से बरामद किया गया है। तुषार कल शाम से ही लापता थे, जब...

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू का शव रानीदहरा जलप्रपात से बरामद किया गया है। तुषार कल शाम से ही लापता थे, जब वे अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए वहां गए थे। प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आज सुबह ही शव बरामद हो पाया।



तुषार साहू और उनके दोस्त चिल्फी-सरोदा दादर से लौटकर रानीदहरा घूमने गए थे। शाम 4 बजे के करीब तुषार अपने दोस्तों के साथ वॉटरफॉल में नहा रहे थे, तभी अचानक वह तेज बहाव में बहने लगे। दोस्तों को लगा कि वह सिर्फ नहा रहे हैं, लेकिन देखते ही देखते तुषार गहरे खाई में डूब गए। दोस्तों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।


तलाशी अभियान में स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम ने हिस्सा लिया। कल शाम से ही तलाशी जारी थी, लेकिन तुषार का कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह, व्यापक खोज के बाद, तुषार का शव जलप्रपात में पाया गया। तुषार की उम्र 21 साल थी और वह अपने दोस्तों के साथ कुछ समय बिताने के लिए रानीदहरा गए थे।


रानीदहरा जलप्रपात कवर्धा के कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित है, और यह क्षेत्र अपने प्राकृतिक सौंदर्य और आकर्षक स्थलों के लिए जाना जाता है। तुषार के इस दुर्भाग्यपूर्ण निधन ने उनके परिवार और दोस्तों में गहरा शोक भर दिया है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को जलप्रपात के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।


तुषार की इस त्रासदी ने क्षेत्र में गहरे शोक का माहौल बना दिया है और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। प्रशासन ने घटना की पूरी जांच का आश्वासन दिया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की बात कही है। 

No comments