जगदलपुर : लोहण्डीगुड़ा भाजपा मण्डल कार्यालय में 15 अगस्त, 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया...
जगदलपुर : लोहण्डीगुड़ा भाजपा मण्डल कार्यालय में 15 अगस्त, 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मण्डल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर के नेतृत्व में ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित सभी ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संबोधन में देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले महान नेताओं का स्मरण किया और उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बसंत कश्यप ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमें देश की स्वतंत्रता के महत्व को समझते हुए इसे बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
समारोह में मौजूद सभी सदस्यों ने देश और क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान तुलूराम कश्यप, चंद्रभान कश्यप, भरत कश्यप, सावेंद्र सेठिया, तुलाराम सेठी, मुंशी पेगड़, पीलुराम बघेल, सुदन ठाकुर, रंजिता जोशी, शिवनंदन पेगड़, विनय मौर्य, मंगीराम बेंजाम, लखन ठाकुर, सुदरू सेठिया, बेनूधर सेठिया सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी ने मिलकर देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस प्रकार, लोहण्डीगुड़ा मण्डल में स्वतंत्रता दिवस का यह कार्यक्रम हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।
No comments