Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

स्वतंत्रता दिवस पर लोहंडीगुड़ा के बेलर स्कूल में भव्य कार्यक्रम

जगदलपुर : ब्लॉक लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। ...

जगदलपुर : ब्लॉक लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में झंडा फहराने का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें ग्राम के सरपंच बोदा राम मंडावी ने ध्वजवंदन किया। 



कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ हुई, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रभात फेरी के बाद विद्यालय में एक आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और देश की आजादी के महत्व पर विचार-विमर्श किया गया।



इस मौके पर सरपंच बोदा राम मंडावी ने बच्चों के बीच पेन और कॉपी का वितरण किया, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस उपहार से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि और प्रेरणा को बल मिला। प्रधान अध्यापक ललन प्रसाद और ग्राम सचिव दुर्गा प्रसाद जोशी ने भी स्वतंत्रता दिवस के इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई और बच्चों को देशभक्ति और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।



सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटकों का प्रदर्शन किया, जो उपस्थित वरिष्ठ जनों और ग्रामवासियों को बेहद पसंद आया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने गर्व के साथ भाग लिया।



इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी ने इसे एक यादगार आयोजन बना दिया, जो आने वाले समय में बच्चों के दिलों में देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और प्रबल करेगा।

No comments