Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विहिप बजरंग दल जिला बस्तर का नगरनार प्रखंड खंड बैठक ग्राम सेमरा में हुआ संपन्न, विहिप संगठन के 60 वर्ष पूर्ण पर होगा भव्य धर्म समागम

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सेमरा स्तिथि भवन में नगरनार प्रखंड की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत नगरनार प्रखंड के अध्यक्ष कैलाश ठाकुर ...

जगदलपुर: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सेमरा स्तिथि भवन में नगरनार प्रखंड की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत नगरनार प्रखंड के अध्यक्ष कैलाश ठाकुर ने तीन बार ओम के उच्चारण के पश्चात 13 बार विजय महामंत्र के बाद बैठक शुरुआत कराया गया।



विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हरि साहू ने बताया कि बस्तर जिले में आये दिन जो घटनाएं घटना और विवाद की स्थिति जो बढ़ रही है। उस संबंध में चिंता जाहिर हुए विस्तारपूर्वक सभी के बीच में बातों को रखा और सभी प्रखंड एवं खंड ग्राम समिति अपने-अपने ग्राम समिति बनाकर समाज की संस्कृति परंपरा को बचाएं आग्रह करते हुए कहा व एक महीने का लक्ष्य देते हुए प्रत्येक गांव समिति बनाकर प्रखंड,खंड को मजबूत करे। नगरनार प्रखंड के प्रत्येक गांव तक पहुंच कर समाज में जागरूकता लाकर अपनी गांव की परंपरा संस्कृति को बचाने के लिए सभी समाज को एक मंच में लाकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ग्राम समिति बनाया जाएगा। बैठक में बस्तर जिले में आये दिन आ रहे मामले लव जिहाद, मतांतरण,गौ तस्करी को लेकर सभी बजरंगियों में आक्रोश दिखा।


श्री हरि साहू ने आगे बताया की विहिप संगठन निर्माण को 60 वर्ष पूर्ण होने वाला है, विहिप ने राष्ट्रीय प्रतीकों एवं आस्था के केंद्रों की रक्षा के लिए कार्य किया है। श्री राम जन्मभूमि,बूढ़ा अमरनाथ, रामसेतु इनमें से कुछ उदाहरण हैं। गोवंश रक्षण तथा मतांतरण का क़ानून लाने में विहिप के प्रयासों के परिणाम दिखने लगे हैं। १९६६ में हुए प्रथम विश्व हिंदू सम्मेलन में संतों ने पहली बार प्रस्ताव पारित किया कि जो हिंदू भय,छल तथा प्रलोभन से धर्म छोड़ कर गये हैं, उन्हें वापस लाया जाएगा। तब से अब तक लाखों लोग स्वधर्म में वापस आये हैं। विहिप ने लव जिहाद से बचा कर हिंदू कन्या रक्षा में बड़ी भूमिका निभाई है।


प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर के अनुमोदन से विरेंद कच्छ सहमंत्री ने प्रखंड के नये दायित्व की घोषणा की :

नवीन दायित्वों में प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीमती बुदरी बघेल सरपंच सेमरा ,बजरंग दल सहसंयोजक आसमन भारती, विकास मुरला व पदमनाथ कश्यप,धर्म प्रसार सहप्रमुख रघुनाथ सेठिया को दायित्व दिये गए।


इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर,उपाध्यक्ष अंतूराम पूजारी, धनपति कश्यप,श्रीमती बुदरी बघेल सरपंच, प्रखंड सह मंत्री वीरेंद्र कच्छ, सीबो कश्यप, प्रखंड संयोजक सुरेश कश्यप,महादेव बघेल सरपंच गरावण्ड,सुकमन नागेश,शेखर देवांगन,नंदो कश्यप,मोहन ठाकुर,जिसमे प्रखंड के सभी पदाधिकारी और दस गाँव के ग्राम समिति के पदाधिकारी,कार्यकर्ता व माता बहने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments