जगदलपुर : मंगलवार को तोकापाल और केशलूर के बीच राजुर के पास दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर में दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, उ...
जगदलपुर : मंगलवार को तोकापाल और केशलूर के बीच राजुर के पास दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर में दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, उनके गनमैन और ड्राइवर सहित पांच लोग घायल हो गए। हादसे में दूसरी कार में सवार एक दंपती और उनका बेटा भी घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेकाज (मेडिकल कॉलेज अस्पताल) जगदलपुर में भर्ती कराया गया है।
परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने जानकारी दी कि दंतेवाड़ा निवासी तूलिका कर्मा अपने गनमैन रमेश कुमार सिदार (34) और ड्राइवर अक्की सिंह (30) के साथ जगदलपुर आ रही थीं। तभी परपा क्षेत्र के राजुर के पास उनकी कार की टक्कर सामने से आ रही एक अन्य कार से हो गई। इस दुर्घटना में दूसरी कार में सवार मीनाक्षी ठाकुर, रूपसिंह ठाकुर और उनका बेटा गवेन्द्र ठाकुर भी घायल हो गए।
• घायलों की स्थिति :
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी परपा सहित अन्य पुलिसकर्मी और मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंचे। कल शाम तक जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा का एक्स-रे और प्राथमिक उपचार तुरंत शुरू कर दिया गया था। वहीं, दूसरी कार में सवार दंपती और उनके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य सहित अन्य नेता भी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
No comments