Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर: बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 जुआरी रंगे हाथ पकड़े गए

जगदलपुर : बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में जुआ खेलने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्तर कोतवाली पुलिस ने 16 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है...

जगदलपुर : बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में जुआ खेलने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्तर कोतवाली पुलिस ने 16 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 12,500 रुपए नगद, 07 मोबाइल फोन, 01 मोटरसाइकिल और 01 एक्टिवा सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। 



इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 1,69,100 रुपए की संपत्ति जब्त की है, जिसमें मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नगदी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों में अधिकांश का निवास स्थान कुम्हारपारा, मा भवानी चौक और अन्य क्षेत्रों में स्थित है।



पुलिस की कार्रवाई :

पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। सूचना मिलने पर, कि कुम्हारपारा के मा भवानी चौक के पीछे कुछ लोग ताश के पत्तों पर पैसे का दांव लगा रहे हैं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई। अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल गर्ग के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवानंद सिंह की अगुवाई में विभिन्न टीमें गठित की गईं।



छापेमारी के दौरान, पुलिस ने 16 जुआरियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 03 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


जुआरियों की पहचान :

गिरफ्तार आरोपियों में शक्ति बघेल, राजू कश्यप, दीपक बाथम, किशोर दास, रियाज खान, गोपाल यादव, सोनू वर्मा, रामनारायण बघेल, नरेश कश्यप, पी. बालकृष्ण, अनंत कुमार बघेल, जसबीर सिंह, रामप्रसाद नाग, आकाश सागर, राहुल नायडू और धीरज कुमार शामिल हैं। 



पुलिस का सख्त रुख :

पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि शहर में जुआ और सट्टा गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। 


इस कार्रवाई में निरीक्षक शिवानंद सिंह, उपनिरीक्षक लोकेश्वर नाग और सहायक उपनिरीक्षक लंबोदर कश्यप सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 


बस्तर पुलिस की इस कार्रवाई ने शहर में जुआ खेलने वालों के खिलाफ कड़ा संदेश भेजा है, जिससे शहरवासियों में कानून और व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है।

No comments