नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर स्थित माड़ क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ मे...
नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर स्थित माड़ क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया गया। पुलिस ने इन महिला नक्सलियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की है।
इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ आज सुबह 8:00 बजे शुरू हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी गश्त के दौरान माड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति का पता लगाया। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें यह मुठभेड़ हुई।
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी और हथियारबंद महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इस दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सली सामग्री भी जब्त की है।
मुठभेड़ के दौरान सभी सुरक्षा बल के जवान सुरक्षित हैं और सर्च अभियान अभी भी जारी है। विस्तृत जानकारी अभियान के पूरा होने के बाद जारी की जाएगी।
इस घटना से क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सतर्कता और नक्सल विरोधी अभियान की सफलता का एक और उदाहरण सामने आया है। नारायणपुर और आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पुलिस ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
No comments