रायपुर: विचक्षण जैन विद्यापीठ, वर्धमान नगर, रायपुर स्कूल की प्रिंसिपल मैडम श्रीमती नीतू जैन का चयन नेशन नंबर वन इंडियन टैलेंट ओलिंपियाड् द्...
रायपुर: विचक्षण जैन विद्यापीठ, वर्धमान नगर, रायपुर स्कूल की प्रिंसिपल मैडम श्रीमती नीतू जैन का चयन नेशन नंबर वन इंडियन टैलेंट ओलिंपियाड् द्वारा बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड के लिए चयनीत हुआ है । यह चयन इंडिया के 1.5 लाख स्कूलो मे से एक हज़ार स्कूलो की प्रिंसिपल को चुना गया है।
विचक्षण जैन विद्यापीठ के ट्रस्टियों ने भारतीय प्रतिभा ऑलंपियाड पुरस्कार प्राप्त करने पर असाधारण प्रतिभाशाली श्रीमती नीतू जैन एवं विजेता बच्चों को बधाईंया प्रेषित की ।
विचक्षण जैन विद्यापीठ के ट्रस्टी सी ए विजय मालू ने बताया कि श्रीमती नीतू जैन के नेतृत्व क्षमता, कड़ी मेहनत, और समर्पण के कारण विचक्षण जैन विद्यापीठ के 63 प्रतिभाशाली छात्रों ने SOF ओलंपियाड में भाग लेकर स्कूल, ज़ोनल, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर इन सभी छात्रों को नगद पुरुस्कार एवं अवार्ड से ओलंपियाड द्वारा सम्मानित किया गया।
No comments