Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

राजनांदगांव: कांग्रेस नेत्री से 30 लाख की ठगी, विधानसभा टिकट के नाम पर बड़ा घोटाला

राजनांदगांव  : कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेत्री, नलिनी मेश्राम, ने एक बेहद चौंकाने वाले मामले में बसंतपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन...

राजनांदगांव : कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेत्री, नलिनी मेश्राम, ने एक बेहद चौंकाने वाले मामले में बसंतपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, कांग्रेस के पार्षद और एमआईसी में विधि विभाग के चेयरमैन, राजेश गुप्ता उर्फ चंपू गुप्ता, ने उनसे विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर दो करोड़ रुपये की मांग की थी। 



नलिनी मेश्राम ने बताया कि चंपू गुप्ता ने डोंगरगढ़ विधानसभा सीट से टिकट दिलाने का झांसा देकर उनसे प्रथम किश्त के रूप में 30 लाख रुपये लिए थे। घटना 16 जुलाई 2023 की है जब मेश्राम ने यह राशि चंपू गुप्ता को सौंपी थी। इसके बाद, कई महीनों तक उन्हें टिकट दिलाने का आश्वासन मिलता रहा, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला।


इस मामले की जांच बसंतपुर पुलिस द्वारा की जा रही है। मेश्राम ने आरोप लगाया है कि चंपू गुप्ता ने उन्हें एक अन्य व्यक्ति, घनश्याम विश्वकर्मा, से भी मिलवाया था, जिसे राहुल गांधी का दूत बताया गया था। घनश्याम विश्वकर्मा ने उन्हें नागपुर और फिर दिल्ली बुलाया, जहां उन्हें कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता से नहीं मिलवाया गया। थक-हारकर मेश्राम वापस लौट आईं और अब उन्होंने घनश्याम विश्वकर्मा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।



दूसरी ओर, राजेश गुप्ता ने इस मामले को राजनीति साजिश का हिस्सा बताया और कहा कि उन्हें निगम चुनाव से पहले फंसाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस घटना की और भी परतें खुल सकती हैं। 


यह घटना राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा रही है और कांग्रेस के भीतर की गुटबाजी और आपसी संघर्ष को उजागर कर रही है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या सच सामने आता है।

No comments