Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सर्व आदिवासी समाज ने विषाक्त भोजन से बीमार हुए बच्चों के शाला पहुंच कर की जांच और सुधार की मांग

जगदलपुर :  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय, धरमपुरा नंबर 2 में विषाक्त भोजन के कारण 35 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। यह घ...

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय, धरमपुरा नंबर 2 में विषाक्त भोजन के कारण 35 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। यह घटना गत रात्रि की है जब बच्चों ने रात का भोजन किया था। इसके बाद से कई बच्चों ने पेट दर्द, उल्टी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की।



सूचना मिलते ही, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख राजाराम तोड़ेम, दशरथ कश्यप, कौशल नागवंशी, और नील कुमार बघेल तुरंत विद्यालय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय के रसोई घर और बच्चों के भोजन का अवलोकन किया, जिसमें उन्होंने सब्जियों की गुणवत्ता और साफ-सफाई में गंभीर कमियां पाई। 



विद्यालय प्रशासन को इस संबंध में लिखित रूप से टिप्पणी देते हुए, सर्व आदिवासी समाज ने तत्काल सुधार की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए उचित चिकित्सा सुविधाओं की भी मांग की है। 



इस घटना ने विद्यालय की खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। संबंधित अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। 

No comments