बीजापुर : जिले के भोपालपटनम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें भाजपा नेता बिलाल खान पर उनके ही सुरक्षाकर्मी ने जानलेवा हमला करने ...
- Advertisement -
बीजापुर : जिले के भोपालपटनम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें भाजपा नेता बिलाल खान पर उनके ही सुरक्षाकर्मी ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, आरक्षक नागेश टिंगे ने भाजपा नेता के घर में घुसकर सर्विस रायफल से गोली मारने की कोशिश की। यह हमला स्थानीय समयानुसार कल रात को हुआ, जब नेता अपने घर पर थे। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस कृत्य ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरक्षक नागेश टिंगे को तत्काल निलंबित कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है, और आरोपी से पूछताछ जारी है।
No comments