जगदलपुर : बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलावंड में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें गांव के दो मासूम बच्चों की डबर...
जगदलपुर : बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलावंड में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें गांव के दो मासूम बच्चों की डबरी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, और बच्चों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
भानपुरी थाना प्रभारी राकेश राठौर ने बताया कि पिपलावंड गांव के बुलकु राम बघेल की साढ़े तीन साल की बेटी ईश्वरी बघेल और नंदो राम कश्यप के चार वर्षीय पुत्र विकास कुमार कश्यप अपनी मां के साथ पानी भरने के लिए नल पर गए हुए थे। पानी भरते समय दोनों बच्चे अचानक गायब हो गए। जब काफी खोजबीन के बाद भी बच्चों का पता नहीं चला, तो महिला ने इस बात की सूचना अपने परिजनों को दी।
परिजनों ने तुरंत बच्चों की तलाश शुरू की और अंततः मनकू के बाड़ी में बनी डबरी में दोनों बच्चों के शव मिले। परिजन बच्चों को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से पिपलावंड गांव में मातम का माहौल है, और परिजनों को इस घटना से गहरा सदमा पहुंचा है।
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
No comments