Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छत्तीसगढ़ में IFS अधिकारी की तस्वीर पर बवाल: तिरंगे के अपमान का आरोप, सोशल मीडिया पर उड़ी चर्चा

रायपुर:  छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्य वन संरक्षक (CCF) राजू आगासमणि की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उन पर तिरंगे क...

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्य वन संरक्षक (CCF) राजू आगासमणि की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उन पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है। तस्वीर में दिखाया गया है कि राजू आगासमणि का एक पैर तिरंगे के उस चबूतरे पर है, जहां महात्मा गांधी और भारत माता की तस्वीरें रखी गई हैं। यह तस्वीर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ली गई थी, जहां IFS अधिकारी ने तिरंगा फहराया और कार्यालय के कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान गाया।



सोशल मीडिया पर तस्वीर के वायरल होने के बाद CCF राजू आगासमणि को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। रायपुर हाई कोर्ट के वकील कनक तिवारी और एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हनी परमीत बग्गा ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है, जिससे यह मामला और भी गर्म हो गया है।


हालांकि, वायरल तस्वीर के बाद विवाद बढ़ने पर, राजू आगासमणि ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही सम्मान के साथ मनाया गया था और उन्हें नहीं पता कि तस्वीर किस एंगल से क्लिक की गई और कैसे वायरल हो गई। उन्होंने कहा कि गलत चीजें तेजी से वायरल होती हैं, जबकि सच्चाई को नजरअंदाज कर दिया जाता है।


खबरों के मुताबिक, उसी कार्यक्रम की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें अधिकारी को तिरंगे के सामने जूते उतारकर फूल चढ़ाते हुए देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह तस्वीर विभागीय कर्मचारियों में से किसी ने क्लिक की थी और उसे वायरल कर दिया।


यह मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है, जहां लोग इस घटना को लेकर मिलेजुले प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग IFS अधिकारी के स्पष्टीकरण का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं।

No comments