दंतेवाड़ा : नक्सलियों द्वारा अपने साथियों की याद में हर वर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाए जाने वाले शहीदी सप्ताह के कारण सुरक्षा एजेंसियों को...
दंतेवाड़ा: नक्सलियों द्वारा अपने साथियों की याद में हर वर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाए जाने वाले शहीदी सप्ताह के कारण सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। इस अवधि में नक्सली गतिविधियों की बढ़ती आशंका को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
• रेल परिचालन पर प्रभाव :
रेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से केके रेल लाइन पर कुछ ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है। दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन को रोका गया है। इसके अतिरिक्त, नाईट एक्सप्रेस का संचालन भी केवल दंतेवाड़ा तक ही सीमित रहेगा।
• वाणिज्यिक प्रबंधक संदीप का बयान :
वाणिज्यिक प्रबंधक संदीप ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों के चलते केके रेल लाइन पर सुरक्षा हमेशा एक प्रमुख चिंता का विषय रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से एक से आठ अगस्त तक ट्रेन परिचालन में बदलाव किया गया है। रेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही हैं।
• सुरक्षा इंतजाम :
क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और रेल पटरियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इस शहीदी सप्ताह के दौरान यात्रियों से भी सावधानी बरतने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
No comments