Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

रायपुर : प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने के संकेत मिल रहे हैं। आगामी 24 घंटे के भीतर राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभा...

रायपुर: प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने के संकेत मिल रहे हैं। आगामी 24 घंटे के भीतर राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, रायगढ़ और कोरबा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



मौसम विभाग के अनुसार, 29 अगस्त से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां और तेज हो जाएंगी, और 30 अगस्त से कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, एक मानसून की ट्रफ लाइन जो सीधी, गुना, जैसलमेर, डाल्टनगंज, और राजस्थान के पूर्वी हिस्से से पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है, प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर सकती है।


अब तक प्रदेश में 1 जून 2024 से 27 अगस्त 2024 तक 892.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1862.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 492.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले में 895.7 मिमी, बलरामपुर में 1306.8 मिमी, जशपुर में 752.3 मिमी, कोरिया में 914.4 मिमी, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 893.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

No comments