Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

जगदलपुर: कोडेनार थाना क्षेत्र के आरापुर के पास एक दुखद हादसा हुआ जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर मार दी और ...

जगदलपुर: कोडेनार थाना क्षेत्र के आरापुर के पास एक दुखद हादसा हुआ जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेकाज) लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 



मृतक की पहचान दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े कड़मा निवासी धनारू राम (24 वर्ष) के रूप में हुई है। धनारू राम कुली मजदूरी का काम करता था और मंगलवार को किसी काम से तोकापाल गया हुआ था। वापस लौटते समय, आरापुर तालाब के पास सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद धनारू राम घायल अवस्था में सड़क पर ही पड़ा रहा, जिसे राहगीरों ने देखकर कोडेनार पुलिस को सूचना दी। पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन ने उसे तुरंत मेकाज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।


धनारू राम अपने पीछे एक 4 वर्षीय पुत्र तुलसी और गर्भवती पत्नी को छोड़ गया है। हादसे के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। बच्चे और पत्नी की नजरें जहां उनके घर लौटने का इंतजार कर रही थीं, वहीं पति की मौत की खबर सुनते ही परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया।


पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। इस दुखद घटना ने परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है।

No comments