रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज खत्म हो रही है। जिसके बाद आज फिर से देवे...
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज खत्म हो रही है। जिसके बाद आज फिर से देवेंद्र यादव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हो सकती है। इसके पहले 20 अगस्त को उनकी पेशी सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई थी। बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें 7 दिनों के न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था। जिसके बाद आज उनकी न्यायिक रिमांड खत्म हो रही है। देवेंद्र यदव के वकील चालान पेश कराने को लेकर जोर देंगे, क्योंकि इसके बाद ही वे जमानत याचिका दायर करेंगे। बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने 17 अगस्त को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने 20 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया था। जिसके बाद आज उनकों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश कर सकते हैं।
No comments