तिल्दा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा में पुलिस ने शराब दुकान के सामने मेन रोड पर युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27...
- Advertisement -
तिल्दा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा में पुलिस ने शराब दुकान के सामने मेन रोड पर युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी अकबर पारधी (21) ग्राम जलसो का रहने वाला है।
20 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नेवरा शराब दुकान के सामने मेन रोड पर अपने हाथ में एक धारदार चाकू लेकर खड़ा है। युवक चाकू लहराते हुए आने जाने वालो लोगों को डरा धमका रहा है।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। युवक के के कब्जे से एक स्टील का धारदार चाकू जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
No comments