रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने जनसंपर्क विभाग, रायपुर में संयुक्त संचालक के पद पर कार्यरत जयंत कुमार देवांगन को मुख्यमंत्री सचिवालय (प्रा...
रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने जनसंपर्क विभाग, रायपुर में संयुक्त संचालक के पद पर कार्यरत जयंत कुमार देवांगन को मुख्यमंत्री सचिवालय (प्राधिकरण प्रकोष्ठ) में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया है।
जयंत देवांगन पूर्व में भी बस्तर विकास प्राधिकरण, सरगुजा विकास प्राधिकरण समेत कई महत्वपूर्ण प्राधिकरणों में लंबे समय तक कार्य किया है। उनकी इस नियुक्ति से प्राधिकरण के कार्यों में और तेजी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
देवांगन को रिजल्ट देने वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है और वे बेहद लो-प्रोफाइल में रहकर काम करने में विश्वास रखते हैं। अपने मृदुभाषी और सहयोगी स्वभाव के कारण वे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच एक सम्मानित व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं। उनकी नियुक्ति मुख्यमंत्री सचिवालय में प्राधिकरण प्रकोष्ठ के कार्यों में नवाचार और दक्षता की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
No comments