भिलाई। इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेटल्स आई आई एम, भिलाई चैप्टर द्वारा विगत दिनों उच्चतर माध्यमिक...
भिलाई। इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेटल्स आई आई एम, भिलाई चैप्टर द्वारा विगत दिनों उच्चतर माध्यमिक 11 वीं एवं 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए मेटल्स एंड मटेरियल क्विज़ 2024 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी रखरखाव एवं उपयोगितायें, बीएसपी असित साहा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में, आईआईटी भिलाई के मैकेनिकल एवं मैटेरियल्स विभाग से सौम्या गंगोपाध्याय उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता, मानद सचिव आई आई एम, भिलाई चैप्टर एवं महाप्रबंधक आरसीएल, बीएसपी के व्ही शंकर द्वारा की गई। क्विज प्रतियोगिता में, दुर्ग-भिलाई एवं रायपुर अंचल के 16 विभिन्न विद्यालयों से आई हुई 45 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, इसमें डीपीएस भिलाई की तीन टीम एवं राजकुमार कॉलेज रायपुर की एक टीम ने द्वितीय चरण में, प्रथम चार स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता के अतिरिक्त 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसका विषय स्मार्ट मटेरियल : इसके लाभ एवं हानि था। इस विषय पर विभिन्न शालाओं से आए 20 छात्र-छात्राओं ने धारा प्रवाह शैली में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा, क्विज के द्वितीय चरण में पहुंचने वाली सभी 6 विजेता टीमों तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाली टीम को आकर्षक उपहार से पुरस्कृत किया गया।
No comments