लोरमी। अचानकमार टाइगर रिजर्व लोरमी अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतनभोगी पैदल गार्ड, बेरियर गार्ड, वायरलेस आपरेटर एवं एसटीपीएफ कर्मचारियों की पां...
लोरमी। अचानकमार टाइगर रिजर्व लोरमी अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतनभोगी पैदल गार्ड, बेरियर गार्ड, वायरलेस आपरेटर एवं एसटीपीएफ कर्मचारियों की पांच माह की लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया था। मामले में उन्होंने डिप्टी सीएम से मिले उनके आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दिया गया। उन्होंने बताया मांगों को लेकर संघ ने 13 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की नोटिस उपसंचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व को दिया था। छह अगस्त को उपसंचालक एवं संघ प्रतिनिधि मंडल की चर्चा हुई लेकिन विभाग द्वारा बजट नही होने एवं वेतन भुगतान की तय नहीं होने से आश्वासन नहीं मिलने के कारण संघ प्रतिनिधि द्वारा बैठक कर आगामी रणनीति बनाई गई। इसके बाद संघ के प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष मुंगेली कामता प्रसाद साहू के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम अरुण साव से रायपुर निवास में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा एवं शीघ्र वेतन भुगतान की बात कही। उन्होंने संबंधित विभागीय उच्च अधिकारी को निर्देशित किया एवं संघ प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र वेतन भुगतान के लिए आश्वस्त किया। संघ प्रतिनिधि मंडल द्वारा वनमंत्री के निज सचिव को भी ज्ञापन सौंपा उनके द्वारा भी शीघ्र वेतन भुगतान के लिए संबंधित उपसंचालक को निर्देशित किया। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
No comments