Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

थाना के अंदर संदेही युवक गटक गया फिनायल, मचा हड़कंप

कोरबा। एक संदेही युवक ने थाना के अंदर कीटनाशक पी लिया। उसे आनन-फानन में मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया। निहारिका स्थित डा हरीश नायक के य...

कोरबा। एक संदेही युवक ने थाना के अंदर कीटनाशक पी लिया। उसे आनन-फानन में मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया। निहारिका स्थित डा हरीश नायक के यहां नर्स का काम करने वाली प्रमिला की स्कूटी 13 अगस्त को अस्पताल के सामने से चोरी कर ली गई थी। इस मामले की जांच कर रही सिविल लाइन पुलिस ने संजय नगर निवासी रोहित राजवाड़े से एक चोरी का वाहन बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि उसे हिरासत में लेकर पुलिस कुछ और चोरी के मामलों में पूछताछ कर रही थी। उसे थाना के जहां पर उसे बैठ कर रखा गया था वहां पास में जहरीला फिनायल की बोतल रखी हुई थी। संदेही युवक मंगलवार की शाम करीब चार बजे मौका देखकर कीटनाशक की शीशी खोल कर गटागट गया। उसकी यह हरकत देखते थाना में मौजूद कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। उसके हाथ से बोतल को तत्काल छीन कर थाना प्रभारी को सूचना देते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी होते ही अन्य अधिकारी सिविल लाइन थाना पहुंचे। बहरहाल संदिग्ध युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही। अभी कुछ दिनों पहले दर्री थाने में एक आदतन बदमाश की हिरासत के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले की न्यायिक जांच चल रही है।



No comments