Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कमिश्नर ने किया बंधुवा तालाब के सौदर्यीकरण का निरीक्षण

नारायणपुर। बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने आज नारायणपुर जिले के भ्रमण के दौरान नगर के बीचों-बीच स्थित बंधुवा तालाब का अवलोकन किया। वेे ...

नारायणपुर। बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने आज नारायणपुर जिले के भ्रमण के दौरान नगर के बीचों-बीच स्थित बंधुवा तालाब का अवलोकन किया। वेे सौंदर्यीकरण कार्य एवं निर्माणाधीन तालाब को देखकर बेहद खुश हुए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सीएमओ ने बच्चों के खेलने एवं सौंदर्यीकरण हेतु बनाएं गये ड्राइंग को दिखाया। कमिश्नर ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब के चारों ओर झूला, सांप सीढ़ी सहित विभिन्न खेल सामग्रियां उपलब्ध कराएं तथा मॉर्निंग वॉक ट्रैक बनाए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर सिंह के भरे हुए पानी को देखकर निकासी और साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।

बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने जिले के भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय से लगभग 05 किलोमिटर दूर ग्राम बिंजली में स्थित शांत सरोवर (बिंजली डेम) का भ्रमण किया। इस बांध का निर्माण 1978-79 में पूर्ण किया गया है। बांध की लंबाई 2130 मीटर एवं पानी का भराव क्षमता 4.15 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जिसमें 1093 हेक्टेयर सिचांई की जाति है इनमें से 810 हेक्टेयर खरीफ एवं रबी फसल 283 हेक्टेयर शामिल है। नहर की लंबाई 15.60 किलोमिटर में 08 ग्राम शामिल हैं, जिसमें खैराभाट, पालकी, बिंजली, तेलसी, गुरिया, सुलेंगा, करलखा और माहका के 645 कृषक लाभांवित हो रहे हैं।

कमिश्नर सिंह ने रामकृष्ण मिशन आश्रम के खेल मैदान में चल रहे जुनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता को देखा। उन्होंने आश्रम में स्थित साधु निवास पहुंचकर सचिव स्वामी व्यापतानंद से भेट मुलाकात कर हालचाल जाना। इस अवसर पर उपायुक्त बीएस सिदार, कलेक्टर बिपिन मांझी, एसडीएम वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर अभयजीत मण्डावी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन अशोक चौधरी, नगर पालिका सीएमओ आशीष कोर्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।




No comments