जगदलपुर : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक कल एक दिवसीय बस्तर प्रवास में थे। इस दौरे पर जगदलपुर स्थित भाजपा कार्य...
जगदलपुर : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक कल एक दिवसीय बस्तर प्रवास में थे। इस दौरे पर जगदलपुर स्थित भाजपा कार्यालय में उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए शराब घोटाले का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले पर एक बार फिर से कांग्रेस की तात्कालिक सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप साबित हुए हैं। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक महत्वपूर्ण फैसले में, कांग्रेस सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले के मामले में दाखिल याचिकाओं को खारिज कर दिया गया है। यह मामला राज्य में 2161 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार और अवैध शराब की बिक्री से संबंधित है।
हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रवींद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने 20 अगस्त 2024 को दिए गए फैसले में, आरोपियों अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा, यश टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी सहित अन्य की याचिकाओं को खारिज कर दिया। याचिकाओं में शराब घोटाले की जांच कर रही एजेंसियों EOW, ACB और ED के खिलाफ कार्रवाई रोकने की मांग की गई थी।
• न्यायालय की गंभीर टिप्पणियां : कौशिक
हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में याचिकाकर्ताओं के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं, जिनसे राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ है। न्यायालय ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई को वैध और सही ठहराते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई है।
• कांग्रेस पर बड़ा आरोप :
इस फैसले के बाद, जगदलपुर में भाजपा की ओर से श्री कौशिक ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पार्टी ने आरोप लगाया कि तात्कालिक कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह घोटाला एक संगठित अपराध की तरह अंजाम दिया गया था, जिसमें नौकरशाहों, राजनेताओं और व्यापारियों का गठजोड़ शामिल था।
इसके अलावा, भाजपा ने यह भी दावा किया कि इस घोटाले के मास्टरमाइंड तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे, जिन्हें एजेंसियों ने 'पोलिटिकल मास्टर' कहा है। भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया।
भाजपा ने चेतावनी दी है कि प्रदेश की जनता के संसाधनों को लूटने वालों को कानून के शिकंजे से बचाया नहीं जा सकता। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के अपराधियों को कानून के हाथों से बचाने की कोई भी कोशिश नाकाम होगी।
कल हुए पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता धर्मलाल कौशिक के साथ बस्तर सांसद महेश कश्यप, सुभाऊ राम कश्यप, बैदू कश्यप, संतोष बाफना, लच्छू राम कश्यप, वेदवती कश्यप, सफीरा साहू, रामाश्रय सिंह, नरसिंह राव, संजय पांडे और बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments