Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में महावीर स्वामी का पालना महोत्सव व 14 स्वप्न पूजन

  रायपुर। आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर द्वारा प्रतिष्ठित सीमंधर स्वामी जैन मंदिर भैरव सोसायटी में 4 सितम्बर को महावीर जन्मवांचन के अवसर पर ...

 


रायपुर। आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर द्वारा प्रतिष्ठित सीमंधर स्वामी जैन मंदिर भैरव सोसायटी में 4 सितम्बर को महावीर जन्मवांचन के अवसर पर पालना महोत्सव व 14 स्वप्नों का पूजन धूमधाम से किया गया। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि जब भगवान महावीर स्वामी मातारानी त्रिशला के गर्भ में आते हैं उस रात्रि माता 14 महास्वप्न देखती है। 14 स्वप्नों के साथ कल्प वृक्ष व महावीर स्वामी के पालना जी का प्रभुभक्ति में पूजन कर महोत्सव मनाया गया।  

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में पालना बधाने के लाभार्थी स्व डॉ हेमराज बरड़िया के आत्मश्रेयार्थ मातुश्री विमला देवी की प्रेरणा से अशोक किशोर मनीष बरडिया,A-3 आम्रपाली सोसाइटी रायपुर परिवार ने लिया। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी भैरव सोसाइटी से परमात्मा के पालना जी गाजे बाजे के साथ किशोर बरड़िया परिवार के निवास स्थल आम्रपाली सोसायटी शोभायात्रा श्रीसंघ सह बधाए गए। सीए किशोर बरड़िया , आम्रपाली निवास में भगवान महावीर स्वामी के पालना की भक्ति रात्रि 8 बजे से होगी जिसमें रायपुर सकल श्रीसंघ भाग लेगा। चमत्कारी जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में कल सुमधुर भजन गायिका दीप्ती बैद ने भजनों से श्रद्धालुओं का मनमोह लिया।

दीप्ती ने बताया कि वर्तमान में महाविदेह क्षेत्र से ही मोक्ष जाना संभव है सो भजन सीमंधर स्वामी के पास हमें जाना है, संयम लेके केवल पाके मोक्ष हमें जाना है,गाते हुए श्रावक श्राविकाओं ने मोक्ष की कामना की ।भजन संध्या के लाभार्थी जयकुमार पंकज भारत बैद जिनकुशल ज्वेलर्स हैं। पर्युषण पर्व के पांचवे दिन 4 सितम्बर को शीतल चोरड़िया व ऋचा बरलोटा की युगल प्रस्तुति होगी । जिसके लाभार्थी राजेश करुणा सिंघी परिवार हैं। प्रतिदिन दादागुरुदेव इक्तिसा जाप व प्रभु भक्ति कार्यक्रम का संयोजन खरतरगच्छ महिला परिषद राष्ट्रीय संगठन मंत्री मंजू कोठारी द्वारा किया जा रहा है।



No comments