जगदलपुर : नगर पालिक निगम जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू ने कांग्रेस के गंगानगर वार्ड के पार्षद राजेश राय चौधरी के खिलाफ बोधघाट थाने में एफ.आई...
जगदलपुर : नगर पालिक निगम जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू ने कांग्रेस के गंगानगर वार्ड के पार्षद राजेश राय चौधरी के खिलाफ बोधघाट थाने में एफ.आई.आर दर्ज करने का आवेदन दिया है। यह मामला नगर निगम के भीतर चल रही राजनीति की आपसी खींचतान का ताजा उदाहरण है, जो अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है।
महापौर सफीरा साहू ने आरोप लगाया है कि पार्षद राजेश राय चौधरी लगातार उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। सफीरा साहू ने बताया कि 11 सितंबर 2024 को नगर निगम कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान जब वह पार्षद सूर्यापानी को फल दे रही थीं, तब राजेश राय ने उनके गालों पर अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, "इसीलिए गालों की चमक बढ़ रही है।" इसके बाद, 13 सितंबर 2024 को नगर निगम की सामान्य सभा के दौरान, राजेश राय ने फिर से उनके द्वारा पहनी गई साड़ी पर टिप्पणी की और कहा, "मस्त साड़ी पहनी हो।" महापौर ने आरोप लगाया कि इन टिप्पणियों से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हो रही हैं और उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपमानित किया जा रहा है।
महापौर ने अपने आवेदन में कहा, "मैं न केवल इस शहर की महापौर हूं, बल्कि एक महिला भी हूं। ऐसे अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियों से मुझे मानसिक परेशानी हो रही है।"
इस घटना के बाद जगदलपुर की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष और पार्षद राजेश राय चौधरी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। महापौर के एफ.आई.आर दर्ज करने के आवेदन से यह मामला गंभीर रूप ले सकता है।
यह घटना नगर निगम के अंदर चल रही गुटबाजी और व्यक्तिगत दुश्मनियों को उजागर करती है, जो अब सार्वजनिक रूप से सामने आ रही हैं। देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या यह मामला और बढ़ेगा या नहीं।
नगर निगम जगदलपुर की इस लड़ाई के थाने तक पहुंचने से राजनीति में और उथल-पुथल होने की संभावना है।
No comments