Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर जिला एनएसयूआई द्वारा आश्रम, छात्रावासों की अनियमितता व मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु बस्तर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर : आज बस्तर जिला एनएसयूआई के ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप के नेतृत्व में एनएसयूआई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के आश्रम छात्...

जगदलपुर : आज बस्तर जिला एनएसयूआई के ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप के नेतृत्व में एनएसयूआई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के आश्रम छात्रावासों में लगातार आ रही अनियमितता व मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कमिश्नर बस्तर संभाग को ज्ञापन सौंपा गया।



एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप ने कहा की आश्रम, छात्रावासों की अनियमितता की खबर सुनने को मिलती है, पिछले दिनों एकलव्य विद्यालय में जिस प्रकार ख़राब भोजन के सेवन से लगभग 40 बच्चों के स्वास्थ ख़राब होने के कारण उन्हें महारानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था साथ ही ब्लाक करपावंड के कोलावाल बालिका आश्रम में 8 बच्चे बीमार पड़ जाते हैं और एक बालिका की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती हैं..


नीलम कश्यप ने बताया इस प्रकार लगातार अव्यवस्था देखने कों मिल रहा हैं जिसके चलते आदिवासी छात्र छात्राओं को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही हैं इस अव्यवस्था के जिम्मेदारों पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो साथ ही निम्न बिंदुओं पर हमारी मांगे पूरी की जाए....


1) भोजन की सही जाँच हो और पौस्टिक आहार का वितरण हो

2) आश्रम छात्रावासो में स्वास्थ्य हेतु प्रत्येक महीने स्वास्थ शिविर लगाई जाए

3) बस्तर जिले के समस्त आश्रम,छात्रावासो में सी.सी.टी.वी कैमरे की व्यवस्था की जाए

4) बस्तर जिले के समस्त आश्रम बालक बालिका छात्रावासो में पुलिस सुरक्षा कर्मी की तैनाति की जाएं

5) समस्त आश्रमो एवं छात्रावासो में भवनो की रंग रंगाई सहित मरम्मत की जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो

6) व्यवस्था कों सुनिश्चित करते हुए छात्रावास के अधीक्षक एवं अधीक्षिका कों आश्रमो एवं छात्रावासों से अटैच कर वही उनकी रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि व्यवस्था बनी रहे

7) बस्तर जिले के समस्त आश्रम छात्रावासों में इनडोर एवं आउटडोर खेल उपकरण की व्यवस्था की जाए

8) बस्तर जिले के समस्त आश्रम छात्रावासो में पुस्तकालय की व्यवस्था की जाए

9) बस्तर जिले के 10वीं एवं 12वीं के छात्रों कों जिनका बोर्ड परीक्षा हैं उन्हें उच्च स्तरीय कोचिंग की व्यवस्था दी जाए

10) छात्रावस में प्री मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रावासो में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की जाए साथ ही कंप्यूटर उपकरणों का रख रखाव भी सुनिश्चित की जाए।  

11) करपावंड कन्या आश्रम की मृत्युका के परिवारजनों को 20 लाख  रू मुआवजा देने की प्रदान किया जाए

    

बस्तर जिला एनएसयूआई उपरोक्त बिंदुओं पर आप का ध्यान आकर्षित करना चाहती है साथ ही आप से अनुरोध हैं हमारे निम्न मांगो पर जांच कर जल्द कार्यवाही करते हुए उनका जल्द से जल्द निवारण की जाए जिससे की बस्तर के आदिवासी छात्र छात्राओं के लिए बेहतरीन व्यवस्था हो और उनकी व्यवस्था बनी रहे।*


ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व अध्यक्ष nsui अंकित सिंह, पूर्व प्रवक्ता उस्मान रजा, प्रदेश सचिव शेख अयाज, जिलामहासचिव मनीष कश्यप, जिला महासचिव शिव बघेल, नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष  एडमिन मार्क, सचिव खेमराज सेठिया, खिरेंद्र यादव, रेहान खान,अनिल, प्रकाश , हेमंत सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments