जगदलपुर : शहर में दो वर्ष पहले हुए एक हत्या के मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया था मगर एक अन्य आरोपी फरार चल रहा था। आज पुलिस को फरार आरोपी ...
जगदलपुर : शहर में दो वर्ष पहले हुए एक हत्या के मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया था मगर एक अन्य आरोपी फरार चल रहा था। आज पुलिस को फरार आरोपी को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली। बता दें दो वर्ष पूर्व कुम्हारपारा स्थित एक व्यापारी के घर पर दो व्यक्ति चोरी की नियत से घुसे और हाथापाई में व्यापारी की हत्या को अंजाम दिया था। उसके बाद एक हत्यारे को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था मगर एक अन्य आरोपी लगातार फरार चल रहा था। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा वारंटी घोषित किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम कुलेश्वर (29 वर्ष) उर्फ गोलू है। जो कांकेर के सुभाष वार्ड का निवासी है। आज कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा।
दो वर्ष पूर्व 22 दिसंबर 2022 को जगदलपुर के कुम्हारपारा में एक व्यक्ति का शव मिला था। बाद में जांच करने पर पुलिस को पता चला कि दो दिन पूर्व ही व्यापारी घेवर चंद खत्री के घर में ताला लगे होने और मोबाइल द्वारा संपर्क नहीं हो सकने की शिकायत कोतवाली थाना में की गई थी। जब गुम हुए व्यक्ति की पतासाजी के लिए प्रार्थी अरुण खत्री के साथ पुलिस मृतक के घर पहुंची और ताला तोड़ा तो वहां उनका शव पुलिस को बरामद हुआ।
उस समय मामले पर साधना मंडल और सुहैल उर्फ शाहरुख को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था। लेकिन कुलेश्वर उर्फ गोलू लगातार जगह बदल बदल कर फरार था, जिसके लिए कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह की अगुआई में एक टीम गठित करके आरोपी की पतासाजी करके उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही अन्य दो आरोपियों के साथ मिलकर हत्या के मामले को अंजाम दिया था। उन्होंने मृतक घेवर चंद के हाथ और पैरों को गमछे से बांध रखा था और गला घोट कर हत्या करने का अपराध स्वीकार किया।
No comments