Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विश्वकर्मा जयंती पर बस्तर पुलिस ने की शस्त्र पूजा

जगदलपुर (सैयद फ़ारूख अली): विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में बस्तर पुलिस ने शस्त्र पूजा का आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक (IG) बस्त...

जगदलपुर (सैयद फ़ारूख अली): विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में बस्तर पुलिस ने शस्त्र पूजा का आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक (IG) बस्तर रेंज पी. सुन्दरराज और बस्तर पुलिस अधीक्षक (SP) शलभ कुमार सिन्हा ने पुलिस वाहनों, शस्त्रों और अन्य औजारों की विधिवत पूजा की। कार्यक्रम बस्तर रेंज के एमटीओ वर्कशॉप, पुलिस जीम सेंटर और रक्षित केंद्र में आयोजित किया गया था।



पूजा समारोह में विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और अपने दैनिक कार्यों में उपयोग होने वाले औजारों की पूजा की। पूजा के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके समर्पण की सराहना की।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) उदित पुष्कर, आईपीएस अधिकारी आकाश श्री श्रीमाल, डीएसपी सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय, डीएसपी श्रीमती गीतिका साहू, सुश्री सुशांता लकड़ा, रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया और अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद थे।


विश्वकर्मा जयंती को भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व दिया जाता है, और इस दिन औजारों एवं शस्त्रों की पूजा करने की परंपरा रही है। बस्तर पुलिस द्वारा इस पूजा का आयोजन इस परंपरा का सम्मान है और यह सुरक्षा कर्मियों की कार्यशक्ति को मजबूत करने का प्रतीक है।


No comments