बिलासपुर : शहर के जगमल चौक स्थित एक पटाखा गोदाम में आज भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। गोदाम में पटाखों के धमाकों के कारण इलाके में हड़...
बिलासपुर : शहर के जगमल चौक स्थित एक पटाखा गोदाम में आज भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। गोदाम में पटाखों के धमाकों के कारण इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके चलते आसपास के क्षेत्रों को तत्काल खाली करवा दिया गया। दमकल की कई गाड़ियां पिछले दो घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं, लेकिन लगातार हो रहे धमाके राहत कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद कुछ ही समय में गोदाम से तेज धमाकों की आवाजें सुनाई देने लगीं, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
• आग पर काबू पाने के प्रयास जारी :
दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कई मुश्किलें पेश आ रही हैं, क्योंकि गोदाम के भीतर भारी मात्रा में पटाखे मौजूद हैं, जो लगातार फट रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल कर्मियों ने गोदाम की दीवार को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा, ताकि अंदर पहुंचकर राहत कार्य तेज़ किया जा सके।
• इलाका खाली करवाया गया :
आसपास के इलाकों में पटाखों के धमाकों की वजह से हालात और भी गंभीर हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के इलाकों को खाली करवाया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल से दूर रहें और राहत कार्य में किसी तरह की बाधा न पहुंचाएं।
• शॉर्ट सर्किट की आशंका :
फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और फिलहाल राहत कार्य जारी है।
No comments