• विधायक गोयल ने लोहण्डीगुड़ा मण्डल के घाटी निचे ग्राम बिन्ता शक्ति केन्द्र में सदस्यता अभियान "महापर्व" का किया शुभारंभ जगदलपुर :...
• विधायक गोयल ने लोहण्डीगुड़ा मण्डल के घाटी निचे ग्राम बिन्ता शक्ति केन्द्र में सदस्यता अभियान "महापर्व" का किया शुभारंभ
जगदलपुर : चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के अंतर्गत घाटी के निचे बसा गांव ग्राम पंचायत भेजा में ग्रामवासियों से किया सीधा जनसंवाद एवं सुनी जनचौपाल लगाकर सुनी ग्रामीण की समस्या।
क्षेत्र में लगातार प्रवास कर उनके आवेदन पत्र की समस्याओं को सुन तत्काल जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों निर्देशित कर इस समस्या को हल करने को कहा गया। विनायक गोयल ने कहा नरेन्द्र मोदी जी की ग्रारंटी व विष्णु की सुशासन में हर ग्रामीण की समस्याओं तत्काल निराकरण किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का लोहण्डीगुड़ा मण्डल के बिन्ता शक्ति केन्द्र में सदस्यता अभियान संगठन महापर्व का हुआ शुभांरभ।
भाजपा संगठन को और मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर अधिक से अधिक सदस्यता बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान भाजपा लोहण्डीगुड़ा मण्डल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर,तुलुराम राम कश्यप,मंगतू कश्यप,बसंत कश्यप,भरत कश्यप, लक्ष्मीनिवास पांडे, डमरू,धनीराम सेठिया,विकेश रंगारी,चंद्रशेखर ठाकुर,तरूण पानीग्राही,मोती कश्यप,शिवनंदन पेगड़,विनय मौर्य,नकुल कश्यप,श्याम सुन्दर, दशरथ ठाकुर,अजय बघेल सहित अन्य सदस्यों गण उपस्थित थे।*
No comments