• जनमानस की आबादी से दूर डंपिंग यार्ड बनाने व महाराणा प्रताप, गंगानगर वार्ड के डंपिंग यार्ड को बैन करने की रखी मांग.. जगदलपुर : आज बस्तर जिल...
• जनमानस की आबादी से दूर डंपिंग यार्ड बनाने व महाराणा प्रताप, गंगानगर वार्ड के डंपिंग यार्ड को बैन करने की रखी मांग..
जगदलपुर : आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य व नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स के नेतृत्व में कॉंग्रेस के पार्षददल ने नवपदस्थ कलेक्टर एस हरीश से जनमानस की आबादी क्षेत्र से दूर डंपिंग यार्ड बनाने व महाराणा प्रताप व गंगानगर वार्ड में डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा..
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य कलेक्टर एस हरीश से मुलाकात कर शहर में डंपिंग यार्ड से जनता को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा, की शहर के वार्डों से डंपिंग यार्ड हटाकर आबादी क्षेत्र से दूर डंपिंग यार्ड बनाया जाए,डंपिंग यार्ड के होने से लोगों को गम्भीर बीमारियों का डर बना हुआ लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए डंपिंग यार्ड शहर से बाहर होना चाहिए ताकि वार्ड में निवासरत लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े,लगातार कॉंग्रेस पार्षदों के द्वारा इस मामले को उठाया जा रहा है परंतु आज पर्यन्त तक कोई भी भी कार्यवाही नही हुई है अतः आपसे निवेदन है इस विषय को संज्ञान में लेते हुए शहर में स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से दूर व आमजनमानस की आबादी क्षेत्र से दूर डंपिंग यार्ड बनाया जाए।
वही कॉंग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स के द्वारा लगातार इस मामले को निगम आयुक्त व महापौर के संज्ञान में दिया जा रहा है सड़क से लेकर निगम तक इस विषय को उठाया जा रहा है परंतु कॉंग्रेस वार्डो में सफाई अभियान वंचित रखा गया है द्वेषपूर्ण कार्यवाही की जा रही हैं।
कॉंग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष/पार्षद राजेश राय व सुषमा कश्यप के नेतृत्व में लगातार गंगानगर वार्ड व महाराणा प्रताप वार्ड में निगम द्वारा मेडिकल वेस्ट व मटन मछली, बाज़ार का वेस्ट कचरा डंप किया जा रहा है,जो कि गंगानगर वार्ड व महाराणा प्रताप वार्ड व छत्रपति शिवाजी वार्ड में निवासरत लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हैं और इस मामले को उक्त पार्षदों द्वारा निगम में शिकायत की जा रही है, मामले को संज्ञान में न लेने व कार्यवाही न होने पर आज उपनेता प्रतिपक्ष/पार्षद राजेश राय व सुषमा कश्यप,पूर्व विधायक रेखचन्द जैन,अल्पसंख्यक अध्यक्ष रोजविन दास सहित कॉंग्रेस पदाधिकारी सहित वार्डवासियों द्वारा गीदम रोड में चक्काजाम किया गया।कचरे के कारण वार्ड में गंदी बदबू मक्खी,कीड़े मकोड़े और निस्तारी के लिए जो तालाब हुआ करता था वह जहरीला होने की वजह से वार्ड के कई लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गए है।कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम में बैठे आयुक्त और महापौर द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नही की जा रही है।आज वार्ड वासियों के साथ चक्का जाम करने के उपरांत प्रशासन की तरफ से तहसीलदार और निगम अधिकारियों द्वारा आश्वासन के बाद चक्काजाम को स्थगित किया गया।
अतः इस विषय को तत्काल संज्ञान में लेते हुए शहर में स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से दूर व आमजनमानस की आबादी क्षेत्र से दूर डंपिंग यार्ड बनाया जाए।
इस दौरान निगम अध्यक्ष कविता साहू, नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स, पार्षद विक्रम सिंह डांगी, सूर्यपानी, कोमल सेना, बलराम यादव, कमलेश पाठक, सुशिला बघेल, सुखराम नाग, सुषमा सुता, सुनीता सिंह, सुषमा कश्यप, दयाराम, बी.लता निषाद, ललिता राव, विकलांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।
No comments