Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

नवरात्र पर्व के दौरान पदयात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

जगदलपुर : कलेक्टर श्री हरिस एस की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मां दंत...

जगदलपुर : कलेक्टर श्री हरिस एस की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मां दंतेश्वरी देवी के दर्शन हेतु पदयात्रियों के लिए यात्री सेवा केंद्र, उनकी सुरक्षा, पेयजल, शरण स्थल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।



इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी के अलावा विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं, चेंबर ऑफ कॉमर्स और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।


बैठक के दौरान पदयात्रियों के आराम और सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। कलेक्टर श्री हरिस एस ने अधिकारियों और समाज सेवी संस्थाओं को निर्देशित किया कि वे नवरात्र पर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएं।


मुख्य बिंदु:

1. यात्री सेवा केंद्र : नवरात्र पर्व के दौरान यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।


2. यात्रियों की सुरक्षा : पुलिस विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएंगे।


3. पेयजल एवं शरण स्थल : यात्रियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही विश्राम के लिए शरण स्थल की व्यवस्था की जाएगी।


4. समाज सेवी संस्थाओं का सहयोग: समाज सेवी संस्थाओं को भी सक्रिय रूप से शामिल करने का निर्णय लिया गया है ताकि वे श्रद्धालुओं की मदद कर सकें।




इस दौरान कलेक्टर श्री हरिस एस ने सभी संबंधित विभागों और संगठनों को संयुक्त रूप से काम करने की अपील की ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और उनका यात्रा अनुभव सहज व सुरक्षित हो।


No comments