Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

महिला आरक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार, 1.57 लाख रुपये का नुकसान

जगदलपुर :  कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस लाइन में तैनात एक महिला आरक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गईं। घटना का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने एक साध...

जगदलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस लाइन में तैनात एक महिला आरक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गईं। घटना का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने एक साधारण कपड़ा ऑर्डर करने के लिए ऑनलाइन भुगतान किया, लेकिन धोखाधड़ी की साजिश में फंसकर उन्हें 1 लाख 57 हजार रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा।



महिला आरक्षक कुमारी कश्यप (26 वर्ष) ने 26 अगस्त को इंस्टाग्राम पर पीपी कलेक्शन नामक पेज से 450 रुपये के कपड़े का ऑर्डर दिया। ऑर्डर करने के कुछ समय बाद, एक अज्ञात नंबर से उन्हें फोन आया, जिसमें जीपीएस बंद होने की समस्या बताकर क्यूआर कोड भेजा गया। इस कोड को स्कैन करते ही उनसे 1140 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करवा लिया गया।


क्यूआर कोड के माध्यम से लगातार ठगी :

इसके बाद, ठगों ने बार-बार अलग-अलग बहाने बनाकर और क्यूआर कोड भेजकर महिला आरक्षक से और पैसे ट्रांसफर करवा लिए। इस धोखाधड़ी में उन्हें लगभग 1 लाख 57 हजार 73 रुपये का नुकसान हुआ। ठगी का अहसास तब हुआ जब उन्होंने अपने बैंक खाते में लगातार हो रहे ट्रांजेक्शन्स पर ध्यान दिया। इसके तुरंत बाद उन्होंने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया।


पुलिस जांच में जुटी :

कोतवाली थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुमारी कश्यप/पिता बोगीराम कश्यप, बस्तर फाइटर्स में म.आर. के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने महिला आरक्षक की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


यह घटना ऑनलाइन ठगी के बढ़ते खतरों की ओर इशारा करती है, जिसमें साइबर अपराधी आम लोगों को शिकार बना रहे हैं। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और अनजान लिंक या क्यूआर कोड स्कैन करने से बचने की सलाह दी है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके और पीड़िता को न्याय मिल सके।

No comments