जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय करंजी में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन शाला प्रबंधन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कॉर...
जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय करंजी में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन शाला प्रबंधन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, मारुति शोरूम, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में शाला में मनाया गया।
शाला में अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम के कुल 532 विद्यार्थियों ने भाग लिया बच्चों द्वारा शिक्षकों एवं अतिथियों का सत्कार किया गया और अपने गुरु जनों का सम्मान किया। प्राचार्य सहित शाला के 27 शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया वही मारुति शोरूम द्वारा केक एवं मिष्ठान की व्यवस्था किया। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक करंजी द्वारा सभी शिक्षकों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं शिक्षकों ने छात्रों के भविष्य निर्माण हेतु अपने वक्तव्य रखें तथा आयोजन में प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ,मारुति शोरूम तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक करंजी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments