Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन

जगदलपुर : धरमपुरा के कीड़ा परिसर स्थित इंडोर हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन 11 सितंबर को भव्यता के साथ संपन्न हुआ। चा...

जगदलपुर : धरमपुरा के कीड़ा परिसर स्थित इंडोर हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन 11 सितंबर को भव्यता के साथ संपन्न हुआ। चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में बस्तर ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।



समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका निगम की महापौर, श्रीमती सफीरा साहू उपस्थित थीं। उनके साथ नगर निगम के सभापति श्री योगेंद्र पांडे, वरिष्ठ पार्षद श्री संजय पांडे, एमआईसी सदस्य नरसिंग राव और यशवर्धन राव जैसे गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। इनकी गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई।


प्रतियोगिता में जिले के शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, डीएमसी अखिलेश मिश्रा सहित सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी और पीटीआई भी मौजूद थे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


प्रतियोगिता के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में तितिर गांव और डिमरा पाल आश्रम हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। इन छात्रों ने बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।



अंत में, सम्मानित अतिथियों ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सहायक खेल अधिकारी वेद प्रकाश सोनी ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आभार व्यक्त किया। समापन समारोह में राज्य से आए खिलाड़ियों और सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा को खूब सराहा गया।


यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के कौशल को निखारने का अवसर बना, बल्कि क्षेत्रीय खेलों को भी प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


No comments