Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जोबा NH 30 में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, युवक की घटनास्थल पर हुई मौत

कोंडागांव : कोंडागांव थाना क्षेत्र के ग्राम जोबा में नेशनल हाईवे 30 पर शुक्रवार की रात साढ़े 8 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की...

कोंडागांव: कोंडागांव थाना क्षेत्र के ग्राम जोबा में नेशनल हाईवे 30 पर शुक्रवार की रात साढ़े 8 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान बड़ेबंजोड़ा निवासी संजू पोयाम (22) पिता गणेश पोयाम के रूप में हुई है।


स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के शवघर में भेज दिया है। फिलहाल, सिटी कोतवाली पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और हादसे की गहन जांच में जुट गई है।



यह घटना नेशनल हाईवे 30 पर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं। लोगों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।


No comments