जगदलपुर : रविवार रात को मारेंगा ढाबा के सामने एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की ह...
जगदलपुर : रविवार रात को मारेंगा ढाबा के सामने एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद परपा पुलिस और पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मेकाज (मेडिकल कॉलेज अस्पताल) भेजा गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तोकापाल से सालेपाल गांव के कुछ मजदूर पिकअप में सवार होकर रेलवे ट्रैक पर काम करने जा रहे थे। देर रात मारेंगा के पास पेट्रोल पंप और ढाबा के सामने अचानक एक बैल पिकअप के सामने आ गया। ड्राइवर ने बचाव के लिए पिकअप की दिशा बदलने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद पिकअप में सवार सभी मजदूर सड़क पर गिर पड़े।
हादसे में घायल मजदूरों को सिर, हाथ, पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल मजदूरों की मदद की। परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह और उनकी टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को मेकाज में इलाज के लिए भेजा। इस दौरान डॉक्टरों को भी पहले ही सूचित किया गया था, ताकि इलाज में कोई देरी न हो।
फिलहाल, घायलों का इलाज मेकाज में चल रहा है और उनकी हालत पर चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments